राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार, मानिला में युवा संसद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार, मानिला में नोडल अधिकारी डॉ. रेखा के निर्देशन में युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं उजराड़ सल्ट की जिला पंचायत सदस्य मनमोहन बंगारी तथा विशिष्ट अतिथि, महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या डॉ. शैफाली सक्सेना द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम औपचारिक रुप से प्रारंभ हुआ।
सदन की कार्यवाही का जीवंत प्रदर्शन:
प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने निर्धारित एक घंटे की अवधि में संसदीय कार्यवाही के विभिन्न चरणों का प्रदर्शन किया, जिसमें नव निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण, प्रश्न काल, सदन के पटल पर प्रश्न रखे जाना, महासचिव द्वारा राज्यसभा के संदेशों का वाचन, नियम 193 के अंतर्गत अल्पकालीन चर्चा व कृषि मंत्री द्वारा नए विधेयक के पुनर्स्थापन की कार्यवाही आदि शामिल थे।
प्रश्न काल के दौरान देश की आंतरिक सुरक्षा, पर्यावरण, पर्यटन विकास और सुरक्षित रेल यात्रा जैसे सार्वजनिक महत्व के विषयों पर चर्चा हुई। विपक्ष की अनुमति से राजस्थान में स्कूल की छत गिरने से छात्रों की मृत्यु की घटना पर देश की शिक्षा व्यवस्था को लेकर अल्पकालीन चर्चा भी की गई।
अतिथियों का मार्गदर्शन:
कार्यक्रम के अंतिम चरण में मुख्य अतिथि मनमोहन बंगारी और प्रभारी प्राचार्या डॉ. शैफाली सक्सेना ने प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रतिभागियों की भूमिकाएँ:
● अध्यक्ष: दीक्षा बवाड़ी (एमए प्रथम सेमेस्टर)
● महासचिव: मेघना (बीए तृतीय सेमेस्टर)
● प्रधानमंत्री: नीतीश उपाध्याय (एमए तृतीय सेमेस्टर)
● नेता प्रतिपक्ष: दीपक (बीएससी तृतीय सेमेस्टर)
प्रतियोगिता में सत्ता पक्ष और विपक्ष की भूमिका निभाते हुए कुल 44 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. खीला कोरंगा, डॉ. जितेंद्र प्रसाद, डॉ. संजय कुमार, डॉ. गार्गी लोहनी, डॉ. भावना अग्रवाल, डॉ. पीतांबर दत्त पंत, डॉ. उदय शर्मा, डॉ. खुशबू आर्या, डॉ. नरेश लाल, डॉ. कवींद्र भट्ट, डॉ. प्रियंका, डॉ. महेश कुमार, योग प्रशिक्षक प्रियंका बेलवाल सहित समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं छात्र संघ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अंत में डॉ. रेखा ने सभी प्रतिभागियों व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।



