राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर, किशनपुर, गौलापार में युवा संसद प्रतियोगिता हुई आयोजित।

हल्द्वानी (नैनीताल)। राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर, किशनपुर, गौलापार में प्राचार्य प्रो. संजय कुमार की अध्यक्षता तथा राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. कैलाश चंद के निर्देशन में राष्ट्रीय युवा संसद योजना के अंतर्गत युवा संसद प्रतियोगिता (तरुण सभा) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अवधि एक घंटा रही, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

युवा संसद कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करना, संसदीय कार्यप्रणाली की जानकारी देना, तर्कपूर्ण संवाद, नेतृत्व क्षमता तथा संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति जागरुकता बढ़ाना है।

कार्यक्रम की शुरुआत में अध्यक्ष की भूमिका निभा रही बी.ए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कु. सुषमा टम्टा ने सभी सांसदों का स्वागत किया। इसके बाद नवनिर्वाचित युवा सांसदों ने शपथ ग्रहण की। दिल्ली के लाल किला क्षेत्र में हुए आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।

तत्पश्चात प्रधानमंत्री की भूमिका निभा रही छात्रा ने नए मंत्रिमंडल का सदन से परिचय करवाया।
प्रश्नकाल सत्र में प्रमुख राष्ट्रीय चुनौतियों पर विपक्षी युवा सांसदो द्वारा तीखे प्रश्न पूछे गए, जिनमें शिक्षा मंत्री से प्रतियोगी परीक्षा प्रणाली में अव्यवस्था, रक्षा मंत्री से अग्निवीर योजना से सैनिकों के मनोबल पर पढ़ने वाले प्रभाव, इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी मंत्री से साइबर सुरक्षा तथा डीप फेक के बढ़ते खतरे और वित्त मंत्री से बेरोज़गारी और महंगाई की मार पर सवाल शामिल थे।

जवाब में मंत्रियो ने नकल रोकने के लिए कठोर कानून, अग्निवीरों को सेवा के बाद रोज़गार में प्राथमिकता, साइबर अपराधों में अधिक गिरफ्तारियाँ, तथा स्टार्टउप इंडिया के तहत अधिक रोज़गार सृजन जैसे सरकारी प्रयासों और नीतिगत उपायों की चर्चा की गई।

संसद में अध्यक्ष की भूमिका सुषमा टम्टा, प्रधानमंत्री की भूमिका गीतांजलि आर्या, महासचिव की भूमिका लक्ष्मी जोशी, मंत्री परिषद में नेहा बृजवासी (शिक्षा मंत्री), कुसुम कुड़ाई (रक्षा मंत्री), मंजू रुवाली (पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री), शगुन टम्टा (इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी मंत्री), हर्षिता परगाईं (वित्त मंत्री) तथा खुशबू रुवाली ने नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाई। अन्य सांसदों में भावना भट्ट, कविता परगाईं, गीता कुँवर, उदिति पांडे, रिया टम्टा, राधा, सुनिता आदि रहे।

प्रतियोगिता में सुषमा टम्टा (अध्यक्ष) ने प्रथम, शगुन टम्टा (इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी मंत्री) ने द्वितीय और खुशबू रुवाली (नेता प्रतिपक्ष) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम की संयोजक डॉ. भारती, असिस्टेंट प्रोफेसर, वनस्पति विज्ञान ने अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों में डॉ. भारती बहुगुणा, डॉ. प्रकाश मठपाल, डॉ. आशीष अंशु, डॉ. बसंत नेगी, डॉ. बुशरा मतीन, डॉ. अर्चना जोशी, डॉ. सुरभि गुप्ता, डॉ. भुवन मठपाल, डॉ. कंचन जोशी, डॉ. किरन जोशी, डॉ. गौरव जोशी, चंद्रकला, अंशुमन शाह, गिरीश जोशी समेत कई छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *