राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ में युवा संसद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

मालधनचौड़ (नैनीताल)। राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ में युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री (दर्जा प्राप्त) हरीश डफोटी तथा विशिष्ट अतिथि महेन्द्र शिल्पकार उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के दौरान छात्रों द्वारा लोकसभा की कार्यवाही का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया, जिसमें युवा संसद के प्रमुख पात्र इस प्रकार रहे —
● अध्यक्ष – मोनिका
● प्रधानमंत्री – रोहित कुधार
● महासचिव – अन्नू
● गृहमंत्री – रिया
● नेता प्रतिपक्ष – अंजली
● शिक्षा मंत्री – अनुष्का
● कृषि मंत्री – अजय कुमार
● महिला एवं बाल विकास मंत्री – सानिया
● वित्त मंत्री – अभय प्रकाश
● सदस्य – कोमल, दीक्षा, पंकज, अंकिता, तराना
● पत्रकार – अर्जुन

युवा संसद की कार्यवाही में सदस्यों का शपथ ग्रहण, प्रश्नकाल, शून्यकाल तथा युवा कौशल विकास विधेयक पर विस्तार से चर्चा की गई।

कार्यक्रम राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी असि. प्रो. प्रियदर्शन के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुशीला सूद, चीफ़ प्रोक्टर प्रो. जी.सी. पंत, डॉ. पी.के. निश्छल, प्रदीप चंद्र, डॉ. निधि अधिकारी, नफीस अहमद, शुभम, राकेश, जगदीश, जसवंत सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *