डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में युवा संसद का हुआ आयोजन।
विद्यार्थी संसदीय कार्यप्रणाली से हुए रुबरु।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा संसद (तरुण सभा) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को संसदीय प्रक्रिया, कार्यप्रणाली और लोकतांत्रिक व्यवस्था से अवगत कराना था। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. शर्मिला सक्सेना के मार्गदर्शन एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ. साविर हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। युवा संसद का संयोजन एवं संचालन डॉ. दिनेश कुमार द्वारा किया गया।
छात्रों ने पेश की जीवंत संसद की कार्यवाही:
युवा संसद के दौरान छात्रों ने शानदार अभिनय के साथ एक जीवंत लोकसभा का वातावरण प्रस्तुत किया।
संसद में निभाई गई भूमिकाएँ —
● लोकसभा अध्यक्ष: गीतांजलि
● प्रधानमंत्री: तनु अधिकारी
● गृह मंत्री: दीपा नैलवाल
● वित्त मंत्री: खुशी रावत
● रक्षा मंत्री: रंजना
● विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री: प्रियंका जोशी
● विदेश मंत्री: निशा बिष्ट
● नेता प्रतिपक्ष: निशा रावत
प्रश्नकाल में नेता प्रतिपक्ष निशा रावत सहित हर्षिता, शालिनी जोशी, विनीता, उमा पांडे और अभिषेक ने सत्ता पक्ष से महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे। सत्ता पक्ष की ओर से तनु अधिकारी, दीपा नैलवाल, प्रियंका जोशी, रंजना और खुशी रावत ने प्रश्नों के उत्तर दिए।
मार्शल की भूमिका मीनाक्षी ने निभाई, जबकि महासचिव की भूमिका सुषमा ने निभाई। मीडिया प्रतिनिधि के रुप में पंकज जोशी और लक्ष्मण उपस्थित रहे तथा विदेशी प्रतिनिधि की भूमिका में गौरव और पंकज सनवाल रहे।
अध्यक्ष एवं प्राचार्य ने सराहा प्रदर्शन:
प्रभारी प्राचार्य डॉ. साविर हुसैन ने छात्रों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों की प्रतिभा उजागर करती हैं तथा उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित करती हैं।
डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि युवा संसद का मूल उद्देश्य छात्रों को संसदीय परंपराओं से अवगत कराना और लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत बनाना है। प्रतिभागियों की तैयारी में डॉ. दीपा लोहनी ने विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



