क्षेत्र के विधायक रानीखेत डॉ. प्रमोद नैनवाल ने भतरौंजखान के डाँक बंगले में की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश।
भिकियासैण (अल्मोडा़) क्षेत्र के विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र रानीखेत के भतरौंजखान में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक लोक निर्माण विभाग भतरोंजखान के डाक बगले मे लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खन्ड व निर्माण खण्ड के अधिशाषी अभियन्ता पेयजल निगम रानीखेत व नौला भिकियासैण के अधिशाषी अभियन्ता उत्तराखन्ड जल सस्थान चिलियानौला व रानीखेत के अधिशाषी अभियन्ता व ग्रामीण अभियन्त्रण भिकियासैण के अधिशाषी अभियन्ता के साथ ली। बैठक मे विभागावार समीक्षा समीक्षा बैठक मे अधिकारियो को स्पष्ट निर्देश दिये की जनता को कोई भी परेशानी नही होनी चाहिऐ।
उन्होने कहा सडक निर्माण हो या पेयजल कार्य मे तेजी लाये व विशेष पेयजल की की समस्या को त्वरित गति से देखते हुए भिकियासैण व रानीखेत हेतू दो प्राईवेट टैकरो से पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। क्षेत्र में शादी व्याह व पूजा पाठ मे पानी की दिक्कत नही होनी चाहिए, इसकी ज़िम्मेदारी सम्बधित विभाग की होगी, किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग सहित पेयजल से सम्बधित अधिकारी मौजूद रहे।