विकास खंड सल्ट में अतिक्रमण हटाने के विरोध में व्यापारियों ने सीएम को भेजा ज्ञापन।

भिकियासैण (अल्मोड़ा) जिले के विकासखंड सल्ट में इन दिनों अतिक्रमण हटाने के विरोध में भवन स्वामियों में आक्रोश व्याप्त है। बीते दिनों क्षेत्र कि सड़को के किनारे बने भवनों को अतिक्रमण के नाम पर भवनों में बुल्डोजर चलाने का व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने विरोध किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर अतिक्रमण के नाम पर डराना बंद करने की मांग की। जालीखान से शशीखाल के व्यापारियों ने बुधवार को एसडीएम गौरव पांडे के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

ज्ञापन में कहा है कि यहां के लोगों ने पुश्तैनी जमीन पर भवन और व्यापारिक प्रतिष्ठान बनाए हैं। इन दुकानों से वे रोजगार चला रहे हैं। किसी तरह उन्होंने अपने जीवन भर की जमा पूंजी खर्च कर भवन बनाए हैं। अब अतिक्रमण के नाम पर उनके मकानों और दुकानों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। कहा कि सड़क के लिए भी उनके पूर्वजों ने जमीन दान में दी है। यदि बाजारों से वाहनों की आवाजाही में दिक्कत आ रही है, तो बाईपास और ओवरब्रिज का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क चौड़ीकरण के मानकों में बदलाव की मांग की। चेतावनी दी कि यदि अतिक्रमण के नाम पर उनके मकान तोड़े गए तो वे सड़कों पर उतरेंगे। इस दौरान जिला पंचायत के पूर्व सदस्य नारायण सिंह रावत, सोबन सिंह बोरा, पुष्कर सिंह, चंदन राम, बालम सिंह, घनानंद शर्मा, संदीप कुमार, विजय कुमार, सूरज भानू, सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!