वृक्षारोपण और स्वच्छता से हरेला सप्ताह का हुआ शुभारम्भ।

हल्द्वानी। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में उच्च शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अंजु अग्रवाल के दिशानिर्देशन में रोवर रेंजर्स इकाई, ईको क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में साप्ताहिक हरेला सप्ताह का शुभारंभ वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान के साथ किया गया। महाविद्यालय में फलदार, छायादार, फूल और औषधीय पौधों बेला, गुलाब, एलोवेरा, स्पाइडर, पपीता, गुड़हल, नीम, गैंदा आदि पौधों का रोपण प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अंजु अग्रवाल, रोवर रेंजर्स यूनिट लीडर डॉ. गीता तिवारी पाण्डे, ईको क्लब संयोजक डॉ. भारत सिंह डोबाल, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता भट्ट, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार जोशी, रोवर यूनिट लीडर डॉ. हेम चन्द्र, प्रधान सहायक हरीश चन्द्र जोशी, प्रेमा भट्ट, जयपाल, राकेश, पवन कुमार आर्या, खजान चंद्र, गीता जोशी, कार्तिक रजवार, गौरव मेहरा आदि प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं, रोवर रेंजर्स, ईको क्लब के सदस्यों, एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा किया गया।

प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अंजु अग्रवाल द्वारा विद्यार्थियों को हरेला सप्ताह के अवसर पर अपने-अपने घरों और खाली पड़ी भूमि पर अधिक से अधिक स्वयं वृक्षारोपण करने के साथ ही अन्य लोगों को भी प्रेरित करने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन रोवर रेंजर्स, ईको क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक और सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!