उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के तत्वावधान मे उत्तराखण्ड के कई विद्यालयों में हुआ वृक्षारोपण।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के तत्वावधान में उत्तराखण्ड के शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के आदेशानुसार आज सोमवार को उत्तराखण्ड सरकार द्वारा राज्य में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा के बावजूद “हरेला-पर्व” पर अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज भिकियासैंण, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज भिकियासैंण, राजकीय इंटर कॉलेज नौला, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, अटल उत्कृष्ट रा. इ. का. चौनलिया, रा. इ. का. उत्तमसानी, तकुल्टी, पाली सहित भिकियासैंण ब्लॉक के सभी विद्यालयोँ में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसी के तहत शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के निर्देशन में वृक्षारोपण पखवाड़ा मनाए जाने के आदेश निर्गत हुए हैं, लेकिन इस बीच मौसम विभाग के पूर्वानुमान को मद्देनजर रखते हुए लगातार विद्यालय बन्द हैं। मुख्यालय पर स्थित शिक्षकों ने आज विद्यालयोँ में वृक्षारोपण कर हरेला पर्व धूमधाम से मनाया ।अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज भिकियासैंण में प्रधानाचार्य शेरसिंह, प्रकाश चन्द्र और प्रकाश भगत ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। रा. बा. इ. का. भिकियासैंण में दीप्ति जोशी, हेमलता खत्री, प्रेमलता आदि शिक्षिकाओं सहित अनेक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।