उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के तत्वावधान में खंड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन होगा, 26 व 27 सितम्बर को अटल उत्कृष्ट राजकीय इन्टर कॉलेज भिकियासैंण में तैयारिया जोर-शोर से।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा) उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के तत्वावधान में खंड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन दिनांक 26 व 27 सितंबर 2023 को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भिकियासैण में किया जाएगा । इस प्रतियोगिता में संस्कृत नाटक प्रतियोगिता, संस्कृत आशु भाषण प्रतियोगिता, संस्कृत समूह नृत्य प्रतियोगिता, संस्कृत समूह गान प्रतियोगिता और संस्कृत वाद-विवाद प्रतियोगिता साहित कुल 6 प्रतियोगिताएं कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग में आयोजित की जाएगी।
26 सितम्बर को कनिष्ठ वर्ग व 27 सितंबर को वरिष्ठ वर्ग में प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। उक्त खंड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता हेतु उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार की तरफ से खंड शिक्षा अधिकारी भिकियासेण डॉ. रवि मेहता को मार्गदर्शक तथा प्रशान्त तिवारी प्रवक्ता-संस्कृत, राजकीय इंटर कॉलेज खरखीना को खंड संयोजक नियुक्त किया गया है।