उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार के तत्वावधान में खंड स्तरीय दो दिवसीय संस्कृत प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुई सम्पन्न।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा) उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार के तत्वावधान में अटल उत्कृष्ट राजकीय इन्टर कॉलेज भिकियासैंण में दो दिवसीय संस्कृत प्रतियोगिता सम्पन्न हो गयी है। छात्र प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग के कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती लीला बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम में जीजीआईसी की बालिकाओं के द्वारा वन्दना और अटल उत्कृष्ट विद्यालय भिकियासैंण की बालिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। श्लोकोच्चारण में जीनापानी प्रथम, अटल उत्कृष्ट विद्यालय चौनलिया द्वितीय, अटल उत्कृष्ट विद्यालय भिकियासैंण तृतीय स्थान पर रहे। वाद-विवाद प्रतियोगिता में अटल उत्कृष्ट विद्यालय चौनलिया, उत्तमसाणी और खरगीना ने प्रथम-द्वितीय तृतीय स्थान, नाटक में सनराइज प्रथम और बिनोली सटेट द्वितीय रहे।
समुह नृत्य गान में अटल उत्कृष्ट विद्यालय भिकियासैंण प्रथम, राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज द्वितीय और अटल उत्कृष्ट चौनलिया तृतीय स्थान पर रहे। समूह गान में राजकीय इण्टर कॉलेज खरगीना, अटल उत्कृष्ट चौनलिया, इण्टर कॉलेज बासोट क्रमश: प्रथम-द्वितीय-तृतीय स्थान पर रहे। आयोजक मंडल के पदाधिकारी बाला दत्त शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताएं 11 व 12 अक्टूबर को अल्मोड़ा में आयोजित होंगी। ब्लॉक के प्रथम -द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी उनमें प्रतिभाग करेंगे।