राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर किशनपुर गौलापार में तम्बाकू, धूम्रपान आदि के सेवन के खिलाफ छात्र-छात्राओं को दिलाई शपथ।

हल्द्वानी (गौलापार) आज शनिवार राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर किशनपुर गौलापार में यादक द्रव्यादि निवारण समिति के तत्वाधान में उच्च शिक्षा निदेशालय उत्तराखण्ड क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून के पत्रांक 1033/न.मु.उ.30/2023-24 के आदेशानुपालन तथा प्राचार्य महोदय के निर्देशानुसार महाविद्यालय में छात्र/ छात्राओं को तम्बाकू, धूम्रपान एवं तम्बाकू से उत्पादित वस्तुएँ आदि के सेवन के खिलाफ शपथ पत्र दिलाई गई, एवं महाविद्यालय से निकटवर्ती बाजार किशनपुर तक नशामुक्ति हेतु रैली निकाली गई जिसमें छात्र/छात्राओं ने नशामुक्त से सम्बन्धित पोस्टर एवं नारों का प्रयोग किया, इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने नशामुक्ति से सम्बन्धित शपथ पत्र भरवाऐं गये इस कार्यक्रम में यादक द्रव्यादि निवारण समिति के सदस्यों एवं महाविद्यालय के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।

