उत्तराखण्ड स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी के उत्तराधिकारी हो रहे है, सम्मानित से अपमानित।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा) उत्तराखण्ड सरकार द्वारा उत्तराखण्ड के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके उत्तराधिकारियों को उत्तराखण्ड परिवहन निगम में नि: शुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की गई है, परन्तु विभाग द्वारा टिकट मशीन में टिकट की सुविधा उपलब्ध न कराकर अलग से टिकट बनाकर (वे-बिल) में चढ़ाने की व्यवस्था दी गई है। इसके चलते कभी-कभी नजदीकी यात्रा में भीड़ भाड़ होने पर परिचालक के लिए समस्या हो जाती है, यदि वह पहले अन्य यात्रियों का टिकट बनाता है, तो स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का टिकट बनाने तक उनका बस स्टॉपेज आ जाता है,यदि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का टिकट पहले बनाते है तो अन्य यात्रियों का बस स्टॉपेज आ जाता है, या कभी-कभी कुछेक परिचालकों को अतिरिक्त काम का बोझ लगने से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ही बोझ लगने लगते हैं, तब यह सरकार द्वारा प्रदत्त की नि: शुल्क यात्रा सुविधा का सम्मान अपमानित करने लगता है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पुत्र आनन्द सिंह नेगी निवासी भिकियासैण ने महाप्रबंधक परिवहन निगम देहरादून को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके उत्तराधिकारियों का टिकट भी मशीन से पूर्व की भांति काटने की व्यवस्था बनाने का पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है। उन्होने शीघ्र ही इस व्यवस्था को पूर्व की भाँति लागू करने की मांग की है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!