बागेश्वर विधान सभा में उपचुनाव शांति पूर्ण निपटे, पांचों प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में हुआ बन्द।

बागेश्वर। विधान सभा बागेश्वर उप चुनाव के लिए आज मंगलवार 7 बजे से बोट डाले गए। चुनावी रण में उतरे पांचों उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम मशीन में बंद हो गया है, जो आगामी 8 सितंबर को खुलेगा। बता दें कि जिले के कई इलाकों में सोमवार से बारिश हो रही है, उसके बाबजूद भी मतदाता काफी संख्या में उत्साह के साथ अपने मत का प्रयोग करने के लिए पोलिंग बूथ तक पहुंचे। जिले में शांति पूर्ण मतदान कराए जाने के लिए जिला निर्वाचन विभाग द्वारा गठित टीमों ने लगातार पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। इसी क्रम में अलग अलग बूथों पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों, भारतीय रेड क्रास सोसाइटी बागेश्वर, द्वारा बुजुर्ग मतदाताओं को मतदेय स्थल तक पहुंचाने में अपना भरपूर सहयोग दिया। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा भी सभी क्षेत्रों में डोली, व्हीलचेयर आदि से बुजुर्ग मतदाताओं को बूथ तक घर से लाने व घर छोड़ने के लिए टीम नियुक्त की गई थी, जो मुस्तैदी से अपना कार्य करते दिखाई दिए।
(सहयोगी रिपोर्टर -सुन्दर सुरखानी)

बागेश्वर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने प्रातः 8 बजे जीजीआईसी पोलिंग बूथ में अपना मत देकर विधान सभा क्षेत्र के अलग अलग बूथों का पुलिस अधीक्षक अक्षय कोण्डे एवं फोर्स के साथ व्यवस्थाएं जांची। जिला निर्वाचन अधिकारी ने गरुड़ एवं झिरौली में आदर्श मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया। इस बीच उन्होंने लोगों से शांति पूर्वक अपने अपने मत का प्रयोग करने की बात कही। साथ ही उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की गई। अलग अलग बूथों में पहुंचकर अधिकारियों ने संबंधित बूथ के कर्मचारियों, नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बागेश्वर। ओखलसों में कांग्रेस एवं भाजपा कार्यकर्ताओं में बोटिंग को लेकर बहस हो गई। बहस बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक बदल गई। जिसमें कांग्रेस का कार्यकर्ता किशन सिंह के सिर में किसी एक व्यक्ति ने हमला कर दिया,जिसमें किशन सिंह के सिर के गंभीर चोट लग गई। तत्काल उन्हें बागेश्वर चिकित्सालय ले जाया गया, जहां घायल के सिर में टांके लगाकर उपचार किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ता भुवन फर्स्वाण ने बताया कि उखलसो में उनके कार्यकर्ता किशन सिंह मतदान करने के लिए जा रहे थे, कि तभी मौके पर मौजूद भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा उनके साथ गाली गलौज की गई। जब किशन द्वारा उसका विरोध किया गया, तो भीड़ में से किसी ने उनके सिर पर गंभीर चोट मार दी,जो मौके पर ही बेहोश हो गए। जिसके बाद अन्य लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। इधर चिकित्सकों द्वारा उनका प्राथमिक उपचार कर अस्पताल में भर्ती किया गया है। हालाकि पुलिस में पीड़ित पक्ष द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि पीड़ित के पुत्र भारतीय सेना में है, उसे घटना की जानकारी दी गई है।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

