राजेश्वरी करुणा स्कूल बंरगल खल्डुवा में राज्य स्तरीय खेलों के लिए 7 छात्र – छात्राओं का हुआ चयन।
भिकियासैंण/स्याल्दे। विकासखंड स्याल्दे के राजेश्वरी करुणा स्कूल बरंगल के छात्रों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन हो गया है। राजेश्वरी करुणा स्कूल बरंगल खल्डुवा के 7 छात्र – छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए होने पर आज विद्यालय परिवार व अभिभावकों ने खुशी जाहिर करते हुए चयनित छात्र – छात्राओं को बधाई दी। हंस कल्चर सैंण्टर नई दिल्ली द्वार संचालित इस विद्यालय में गरीब व कमजोर वर्ग के बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। स्याल्दे विकास खण्ड के खल्डुवा में स्थित इस विद्यालय के छात्र – छात्राओं द्वारा विद्यालय संकुल ब्लॉक व जिला स्तर की खेल कूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने पर विद्यालय की छात्रा पूजा, खुशी, प्रिया, ईशा, कविता, मिनाक्षी व गणेश का चयन खो-खो व कबड्डी में राज्य स्तर पर हुआ है।
विद्यालय की टीम द्वारा ब्लॉक व जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया, जबकि विद्यालय की छात्रा उर्मिला द्वारा ब्लॉक स्तर पर व्यक्तिगत चैम्पियनशिप हासिल की गई है। विद्यालय के छात्र – छात्राओं द्वारा किए गये इस शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय प्रबंधन स्टाफ व अभिभावकों ने चयनित छात्र – छात्राओं को बधाई देकर चयनित छात्रों का स्वागत किया गया व उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रजत नेगी, खेल प्रभारी सुरेंद्र पोखरियाल, रमेश मठपाल, रमेश कुमार, बाला दत्त शर्मा, सुरेंद्र बंगारी, दिनेश चंद्र, मोहन सिंह, दिवान सिंह, मदन सिंह, कलम सिंह आदि मौजूद रहे।