स्वर्गीय विधायक सुरेंद्र सिंह जीना राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्याल्दे में मनाया राष्ट्रीय सेवा योजना ने स्वच्छता अभियान।
भिकियासैंण/स्याल्दे। विकास खंड स्याल्दे के स्वर्गीय विधायक सुरेंद्र सिंह जीना राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्याल्दे मे स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान मे आज रविवार को एक घंटे प्रातः 10 बजे से श्रमदान कार्यक्रम किया गया, जिसके अंतर्गत महाविद्यालय परिसर एवं आस पास के क्षेत्र से प्लास्टिक कूड़े काे एकत्रित कर निस्तारण भी किया गया।
कार्यक्रम एन. एस. एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ममता गौड़ के निर्देशन मे संपन्न हुआ। इसके साथ ही स्वयंसेवियाे ने स्वच्छता हेतु जागरुकता के प्रसार करने की प्रतिज्ञा भी ली। इससे पूर्व स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विगत दिवस भी अल्पावधि श्रमदान कार्क्रमों का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान मे किया गया था। इस अवसर पर स्वयंसेवी शुभम, ललित, पिंकी रावत, खुशबू, नेहा, आयुष लखेडा़, जगदीश आदि ने बढ़ चढ़कर श्रमदान किया।