अल्मोड़ा पुलिस परिवार में नियुक्त कॉन्स्टेबल यशपाल आर्या का निधन, पुलिस विभाग ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
भिकियासैंण/अल्मोड़ा। पुलिस परिवार के चौकी ताड़ीखेत, कोतवाली रानीखेत में नियुक्त 2002 बैच के कांस्टेबल यशपाल आर्या जिनके लीवर मे इन्फेक्शन हो जाने के कारण बरेली में एक अस्पताल में इलाज चल रहा था, इस दौरान आज दिनांक 21 नवंबर 2023 को करीब 1 बजे उनका देहावसान हो गया है। पूरे पुलिस परिवार में शोक व्याप्त है।
पुलिस विभाग में भर्ती होने के उपरान्त उनके द्वारा सदैव विभाग के लिए मेहनत, लगन व कर्तव्यनिष्ठा से कार्य किया गया। पुलिस विभाग में इनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा उनका इस तरह अचानक चला जाना पुलिस परिवार की बहुत बड़ी क्षति है। जिससे पूरे पुलिस परिवार में शोक व्याप्त है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को चरणों में स्थान दें तथा उनके परिवारिक सदस्यों को इस असहनीय दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करें। अल्मोड़ा पुलिस बल ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित कर शोक संतृप्त परिवार के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की है।
कॉन्स्टेबल यशपाल आर्या को सादर नमन एवं श्रद्धांजलि।