विकासखंड स्तरीय सल्ट में तीन दिवसीय खेल महाकुंभ का हुआ शुभारंभ।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता खेल महाकुंभ 2023 सल्ट का विधिवत शुभारंभ उप जिलाधिकारी चन्द्रशेखर वशिष्ट, खण्ड शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र शाह, खण्ड विकास अधिकारी हरीश चन्द्र जुयाल और नोडल खेल महाकुंभ दिनेश चन्द्र फुलेरिया ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर अण्डर 14 वय वर्ग की 60 मीटर दौड़ बालक का शुभारंभ फीता काट कर किया गया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र शाह ने खिलाड़ियो का परिचय लेकर उनको प्रोत्साहित किया।
20 नवम्बर 2023 से 22 नवम्बर 2023 तक चलने वाले इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में वय वर्ग 14, 17 और 19 बालक – बालिका प्रतिस्पर्धा होनी हैं। पहले दिन तीनो वर्गो की एकल प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई, जिसमें दौड़, लम्बी कूद, गोला, चक्का इत्यादि खेल विधाओ में विभिन्न न्याय पंचायत के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। विजेताओं को मैडल, प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। प्रथम पुरस्कार को 500, द्वितीय को 400 और तृतीय को 300 रुपये का नकद पुरस्कार देकर प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया गया।
इस अवसर पर थाना अध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद, चिकित्सा प्रभारी डाॅ. वैभव, प्रान्तीय रक्षक दल के सदस्य अर्जुन सिंह मनराल, गंगा देवी मौजूद रहें। कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक दिनेश शर्मा खेल समन्वयक विजय पाल सिंह, नन्दन सिंह रावत, कार्यक्रम उद्घोषक सुरेश उपाध्याय, रश्मि प्रताप, जयपाल असनोड़ा भोजन व्यवस्थापक राम सिंह रावत, त्रिवेणीचन्द्र पाण्डेय सामग्री वितरण में गणेश दत्त उपाध्याय, मनोज कुमार के साथ – साथ सभी न्याय पंचायतो के व्यायाम शिक्षक और टीम प्रभारियो ने बढ़ – चढ़कर सहयोग प्रदान किया।