एसएसपी अल्मोड़ा ने जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ की मासिक अपराध गोष्ठी।

हल्द्वानी (नैनीताल) नवनियुक्त डीजीपी के निर्देशानुसार सकारात्मक दृष्टिकोण एवं मनोभाव के साथ एक टीम के रुप में कार्य करने हेतु प्रेरित किया। गोष्ठी में अपराध नियंत्रण और लम्बित मामलों के निष्पादन हेतु सख्त निर्देश दिए गये। पुलिस कर्मी ग्राउण्ड लेवल पर एक्टिव पुलिसिंग को दर्शाते हुए धैर्य एवं विवेक से कार्य करें। साथ ही आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत एंटी सोशल एलिमेंट्स की निगरानी करें, निरोधात्मक कार्यवाही पर विशेष फोकस किया जाए।

इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरु अल्मोड़ा द्वारा पुलिस लाईन अल्मोड़ा के सभागार में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ क्राईम मीटिंग व पुलिस कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। कर्मचारी सम्मेलन में सर्वप्रथम एसएसपी द्वारा प्रत्येक थाना/चौकी व शाखाओं से आये सभी अधि0/कर्म0गणों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

डीजीपी महोदय के निर्देश में एसएसपी द्वारा अपराध गोष्ठी में सर्वप्रथम नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड श्री अभिनव कुमार द्वारा दिये गये दिशा – निर्देशों के सम्बन्ध में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों को अवगत कराया गया तथा उनके निर्देशानुसार सकारात्मक दृष्टिकोण एवं मनोभाव के साथ एक टीम के रुप में कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया, जमानत एवं पेरोल पर आये अभियुक्तों की निगरानी और उनकी गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखें, NDPS एक्ट एवं गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत अभियुक्तों द्वारा अवैध रुप से अर्जित की गयी सम्पत्ति की जब्तीकरण की कार्यवाही और गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत जिला बदर की कार्यवाही बढ़ायी जाए, सड़क दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों का चिन्हिकरण करते हुए उन स्थानों पर रोड साइनेंज और पुलिस कर्मियों को नियुक्त किया जाए, निरोधात्मक कार्यवाहियां प्रोएक्टिव पुलिसिंग को दर्शाती है। सभी थाना प्रभारी इस पर विशेष फोकस करें। एसएसपी महोदय द्वारा सभी अधिकारियों को उक्त दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।

क्राइम मीटिंग में जनपद के समस्त थानों में दर्ज अपराधों, अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही एवं अपराधों के निस्तारण/लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गयी। सम्बंधित सर्किल सीओ व थाना प्रभारियों को लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। मा. न्यायालय में अभियुक्तों को सजा दिलाने के लिए गुणवत्तापूर्ण विवेचना किये जाने हेतु उपस्थित विवेचकों का मार्गदर्शन कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये। लम्बित आनलाईन/ऑफलाइन शिकायतों का निस्तारण, लम्बित माल मुकदमाती के निस्तारण, समन/नोटिस व वारंटों की शत प्रतिशत तामीली, नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान में मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर कड़ी कार्यवाही, होटल/ढाबा, होमस्टे, स्पाँ सेंटर आदि की औचक चेकिंग, अपराधों की रोकथाम हेतु निरोधात्मक कार्यवाही/जनजागरुकता, नाबालिगों/महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर त्वरित कार्यवाही, अभियोगों में वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी, साईबर फ्रॉड से सम्बन्धित मामलों में शीघ्र कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिए गये। सभी अधिकारी/कर्मचारी ग्राउण्ड लेवल पर एक्टिव पुलिसिंग को दर्शाते हुए धैर्य एवं विवेक से कार्य करें तथा जनता के साथ मित्रता पूर्ण व्यवहार रखें।

लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत में आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत सभी अपने – अपने थाना क्षेत्रांतर्गत एंटी सोशल एलीमैंटस की निरन्तर निगरानी करते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने हेतु अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही करें। न्यू ईयर ट्रैफिक प्लान डिस्कस में आगामी नववर्ष में जनपद में पर्यटकों के अधिक आगमन के दृष्टिगत सुव्यवस्थित यातायात हेतु उपस्थित अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया, इस हेतु ट्रैफिक प्लान तैयार किया जायेगा, जिससे पर्यटकों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े।

इस मौके पर अपराध गोष्ठी में सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा, सीएफओ नरेन्द्र कुंवर, प्रभारी ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी बिन्देश्वरी प्रसाद टम्टा, प्रतिसार निरीक्षक जितेन्द्र पाठक, प्रभारी साईबर सेल निरीक्षक अजय लाल साह, वाचक निरीक्षक अशोक धनकड़, निरीक्षक यातायात गणेश सिंह हरड़िया, निरीक्षक एलआईयू कमल पाठक, निरीक्षक दूरसंचार उमाशंकर पाण्डे, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत हेमचन्द्र पंत, प्रभारी निरीक्षक थाना द्वाराहाट राजेश कुमार यादव, निरीक्षक राजेश जोशी, एसडीआरएफ सहित जनपद के सभी थाना/एसओजी एवं शाखा प्रभारी व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!