विधायक के प्रयासों से 3 किमी. लिंक रोड को मिली मंजूरी, सीएम को व्यक्त किया आभार।

भिकियासैंण। विधानसभा रानीखेत अंतर्गत सौगढ़-पंतगाँव-चमड़खान सगीना नौगाँव- लछमोला लिंक मोटर मार्ग 3 किमी. की मुख्यमंत्री ने वित्तीय स्वीकृति दी है। विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि लंबे समय से क्षेत्रीय जनता लिंक मोटर मार्ग की मांग कर रही थी। उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष इसे रखा। मुख्यमंत्री ने प्राथमिकता से रु. 47 लाख की स्वीकृत नव निर्माण सड़क के लिए की है। विधायक ने क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज का आभार जताया है तथा कहा है इस सड़क के बनने से भिकियासैंण तथा ताड़ीखेत ब्लॉक के अनेकों गाँवों को लाभ मिलेगा। इस स्वीकृति से क्षेत्रीय लोगों में काफी खुशी व्याप्त है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!