द हंस फाउंडेशन की नेक पहल पर ग्रामीणों को बांटे गए निःशुल्क चश्मे व दवाईयां।

भिकियासैंण। विकासखंड भिकियासैंण के सिरमोली गाँव में द हंस फाउंडेशन द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 79 ग्रामीणों को निःशुल्क चश्मे और दवाईयां वितरित की गई। इस शिविर में हंस कपल गिरीश पांडे सहायता सहित सामाजिक सुरक्षा अधिकारी अंजली नेगी ने फाउंडेशन द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी ऐसे शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को अन्य चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाएगी।
इससे पहले आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में 104 लोगों की आंखों की जांच की गई थी, जिसमें जरुरतमंदों को निःशुल्क चश्मे के लिए चुना गया था। शिविर में द हंस फाउंडेशन की मोबाइल मेडिकल टीम के सदस्य एसपीओ अंजली नेगी, डॉ. जय सिंह, एल.टी मयंक डिमरी, फार्मासिस्ट अरुण सिंह और चालक विजय नेगी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण



