थाना भतरौंजखान क्षेत्र से लापता महिला को पुलिस ने ढूंढ निकाला, परिजनों ने पुलिस टीम का किया धन्यवाद।
भिकियासैंण। थाना भतरौंजखान के अन्तर्गत दिनांक 15.03.2025 को भतरौंजखान क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति द्वारा दिनांक 14.03.2025 को अपनी भाभी के घर से अचानक बिना बताए कहीं चले जाने व घर वापस नहीं आने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई थी, जिसके आधार पर थाना भतरौंजखान में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी, जिस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष भतरौंजखान सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर गुमशुदा महिला को रामनगर से सकुशल बरामद किया गया।
बरामद महिला को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों ने पुलिस टीम की कार्यवाही की सराहना कर धन्यवाद दिया। थाना भतरौंजखान पुलिस टीम में अपर उ.नि. मोहन चन्द्रा प्रभारी चौकी भौनखाल, कानि. हरेंद्र तोमर, कानि. हरजिंदर सिंह, महिला कानि. मंजू शामिल रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण








