श्री अग्रसेन जयंती शोभा यात्रा के दौरान हल्द्वानी शहर का यातायात/डायवर्जन प्लान।
नोट: यह डायवर्जन प्लान दिनाँक 25 सितंबर 2025 को दोपहर 03:00 बजे शोभायात्रा प्रारंभ होने से शोभा यात्रा समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।
हल्द्वानी (नैनीताल)। श्री अग्रसेन जयंती शोभा यात्रा के दौरान हल्द्वानी शहर में यातायात के लिए विशेष डायवर्जन लागू रहेगा। दिनाँक 25 सितंबर 2025 को दोपहर 03:00 बजे से शोभा यात्रा समाप्ति तक, यात्रा मार्ग और आस-पास के प्रमुख चौराहों पर वाहनों के प्रवेश और मार्ग में बदलाव किया जाएगा। नागरिकों से सहयोग और मार्ग का पालन करने की अपील की जाती है।
शोभा यात्रा का रुट –
लक्ष्मी शिशु मंदिर, बरेली रोड से प्रारंभ होकर मंगल पड़ाव → अग्रसेन चौक → कारखाना बाजार → पटेल चौक → बर्तन बाजार → सदर बाजार → मीरा मार्ग → नया बाजार → रेलवे बाजार तक।
नोट: शोभा यात्रा लक्ष्मी शिशु मंदिर से अग्रसेन चौक तक बिना रोड क्रॉस किए हल्द्वानी से बरेली की ओर जाने वाली रोड में चलेगी।
जब शोभा यात्रा की लोकेशन लक्ष्मी शिशु मंदिर से अग्रसेन चौक के बीच होगी तब –
● नैनीताल रोड से बरेली रोड/रामपुर रोड जाने वाले समस्त वाहन नैनीताल कोऑपरेटिव बैंक तिराहा से डाइवर्ट होकर अल्मोड़ा अर्बन बैंक से जेल रोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
● हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन से बरेली रोड की ओर जाने वाले हल्के वाहन सिंधी चौक से रामपुर रोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
● बरेली रोड को जाने वाली रोडवेज बसें रोडवेज पूर्वी गेट से गौलापुल होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगी।
● बरेली रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले यात्री वाहन सीधे अपने रुट से रोडवेज की ओर आ सकेंगे।
● समस्त मालवाहक वाहन होण्डा शोरुम तिराहा/गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर आईटीआई तिराहा से कैंसर अस्पताल तिराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे।
● दोपहर 03:00 बजे से शोभायात्रा के मंगल पड़ाव पास होने तक, मंगल पड़ाव से संचालित होने वाले ऑटो- विक्रम स्टैंड अपने सामने की तरफ शिफ्ट होकर लक्ष्मी शिशु मंदिर तक विपरीत दिशा से संचालित होंगे।
शोभा यात्रा के अग्रसेन चौक से मुख्य बाजार क्षेत्र में प्रवेश करने पर –
● रोडवेज की ओर से बरेली रोड में यातायात सामान्य किया जाएगा।
● तिकोनिया चौराहा से वर्कशॉप लाईन होते हुए भारद्वाज तिराहा/रेलवे स्टेशन से ताज चौराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रुप से वर्जित रहेगा।
● गौलापुल से ताज चौराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रुप से वर्जित रहेगा।
● सिंधी/सिटी चौराहा से ताज चौराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रुप से वर्जित रहेगा।
● ओके होटल तिराहा से पटेल चौक की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रुप से वर्जित रहेगा।
● मुख्य बाजार से शोभा यात्रा रुट में विपरीत दिशा से शोभा यात्रा की तरफ समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल








