भीमताल व काठगोदाम पुलिस का बड़ा एक्शन – अवैध शराब की तस्करी करते हुए 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, स्कूटी की सीज।
नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार, समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में नशे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। इसके तहत थानाध्यक्ष भीमताल संजीत राठौड़ और थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने अवैध शराब के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
थाना भीमताल –
सलड़ी चौकी के पास चैकिंग के दौरान सोवन सिंह नेगी पुत्र स्व. पान सिंह नेगी, उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम अमिया, पो. अमृतपुर, थाना भीमताल, नैनीताल को वाहन संख्या UK04AE0869 स्कूटी से 96 ट्रेटा पैक देशी शराब माल्टा व संतरा मार्का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया व स्कूटी सीज की गई।
गिरफ्तारी टीम में –
1- अ.उ.नि. त्रिभुवन सिंह
2- कानि. संजय सिंह नेगी
3- कानि. राहुल सिंह राणा
4- कानि. नरेश परिहार, थाना भीमताल
5- कानि. चालक शेर सिंह शामिल रहे।
थाना काठगोदाम –
गोविन्दपुरम मल्ला प्लॉट काठगोदाम से दीपक भट्ट पुत्र जगदीश भट्ट निवासी गन्ना सेन्टर, उम्र 27 वर्ष, देवलचौड़, हल्द्वानी, जनपद नैनीताल को 53 डिब्बे टेट्रा पाउच संतरा मसालेदार शराब के साथ गिरफ्तार कर उक्त के विरुद्ध थाना हाजा में एफआईआर नं. 125/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी टीम में:
1- उ.नि. अरुण सिंह राणा
2- हेड कानि. भानू प्रताप शामिल रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल








