“स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” पखवाड़ा अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक लगने वाला “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान पखवाड़ा के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज शनिवार को शिविर आयोजित किया गया।

विधायक नैलवाल का स्वागत करते हुए आशा कार्यकर्ता

शिविर में मुख्य अतिथि विधायक रानीखेत डॉक्टर प्रमोद नैनवाल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रेम रावत, उप मुख्य चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा डाॅ. अरविंद पांगती ने दीप प्रज्वलित कर रीबन काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

शिविर में विधायक रानीखेत डॉक्टर प्रमोद नैनवाल ने सरकार की उपलब्धियों को खूब गिनाया, कहा सीएचसी भिकियासैंण में विशेषज्ञ डाॅक्टरो की कमी को भी पूरा किया जाएगा।

सीएचसी में उमड़ी भीड़

विशेषज्ञ डाॅक्टरों द्वारा लगभग 583 मरीजों का स्वास्थ परीक्षण कर नि:शुल्क दवाईयां दी गई। इसके अलावा 11 दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किए गए। वहीं जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र अल्मोड़ा ने 06 दिव्यांगों को सहायक उपकरण, 05 दिव्यांगों को छड़ी व 10 दिव्यांगों को कान की मशीने दी गई।

विधायक प्रमोद नैनवाल का सम्बोधन

शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ. डी. एस. नेगी, नेत्र रोग विशेषज्ञ दीप पार्की, ईएनटी डाॅ. ताशी जनार्दन आदि ने दर्जनों मरीजों का तस्सली से स्वास्थ परीक्षण कर दवाईयां वितरित की। वहीं अल्मोड़ा से पहुंचे मानसिक रोग से संबंधित दर्जनों मरीजों का परीक्षण किया। शिविर का संचालन बालम नाथ ने किया।

इस मौके पर उपाध्याय मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अरविंद पांगती, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डाॅ.अमजद खान, डाॅ. अजय तिवारी, सीडीपीओ मुकेश कुमार सिंह, बीडीओ जी. एस. नेगी, बालम नाथ, एडीओ समाज कल्याण अधिकारी तारा सिंह, उमेश नैनवाल, हिमांशु मावड़ी, डाॅ. आकाश, डाॅ. महेन्द्र, डाॅ. अनुश्वेता, डाॅ. शिवांगी, नेत्र विभाग से सुदीप सक्सेना, फार्मेसी अधिकारी ललित नेगी, दीवान भंडारी, गणेश चंद्र, आनंद बल्लभ तथा प्रशिक्षु फाॅर्मासिस्ट, चीफ फाॅर्मेसी अधिकारी नवीन चंद्र जोशी, सतीश पांडे, एएनमएम दीपा नावड़ी, जयंती जोशी, लीला बिष्ट, रवि पांडे, नर्सिंग अधिकारी कविदत्त चंद्रशेखर, नीलम पांडे, शान्ती देवी, मदन सिंह, पूरन सिंह आदि मौजूद रहे।

हड्डी रोग, नेत्र रोग व ईएनटी विशेषज्ञ मरीजों का हुआ परीक्षण

भिकियासैंण। सीएचसी भिकियासैंण में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में नेत्र जांच 111, अस्थि रोग 106, बाल रोग 40, ईएनटी 61, मानसिक रोग 35, एनसीडीओ स्क्रीनिंग 85, टीबीओ स्क्रीनिंग 80, निराश्रय मित्र पंजीकरण 20, विकलांग प्रमाण पत्र 45, कुल पंजीकरण 583 किए गए।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *