ब्लॉक प्रमुख मंजू नेगी ने रक्तदान शिविर का किया उद्घाटन।

मालधनचौड़ (नैनीताल)। उत्तराखंड शासन उच्च शिक्षा अनुभाग के आदेश के क्रम में राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मंजू नेगी व विशिष्ट अतिथि जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय रामनगर के रामदत्त जोशी, नैनीताल के पैथोलॉजिस्ट डॉ. पंकज पांडे, लैब टेक्नीशियन जगत सिंह एवं राजीव बुडलाकोटी, एमपीडब्ल्यू निर्मल कुमार एवं करण मनराल की देख-रेख में कुल 22 यूनिट रक्तदान हुआ।

महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर डॉ. जी. सी. पंत ने बताया कि रक्तदान शिविर का उद्देश्य छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं क्षेत्रीय जनता को रक्तदान के प्रति जागरुक एवं उत्साहित करना है। इस अवसर पर नवनिर्वाचित छात्र संघ के सभी पदाधिकारियों ने रक्तदान किया।

शिविर के सफल आयोजन में प्रियदर्शन, डॉ. पी. के. निश्चल, प्रदीप चंद्र, डॉ. निधि अधिकारी, योगाचार्य दीपा पांडे, मोहम्मद नफीस, शुभम ठाकुर, राकेश चंद्र, बलवंत सिंह, जगदीश चंद्र का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर हरीश डाफोटी, प्रेमचंद, इंद्र लाल, लकी, कृष्ण चंद्र बोकाडिया, के. के. आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. सुशीला सूद ने मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मंजू बिष्ट, विशिष्ट अतिथि जेष्ठ प्रमुख संजय नेगी तथा सभी उपस्थित अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *