एसएसपी नैनीताल के कड़े निर्देश पर अवैध नशा कारोबार पर एसओजी/पुलिस का वार।

ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र से एसओजी व पुलिस टीम ने एक शराब तस्कर को 11 पेटी अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार।

हल्द्वानी (नैनीताल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने हेतु सभी अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

उक्त निर्देशों के अनुपालन में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी अमर चंद्र शर्मा के नेतृत्व में एसओजी टीम व हल्द्वानी पुलिस टीम द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया।

चेकिंग के दौरान गन्ना सेंटर से आगे झलक बार के पास, नीम करौली प्रॉपर्टीज के समीप से एक व्यक्ति नवीन कुमार सिंह को कुल 11 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त –
नवीन कुमार सिंह पुत्र उदय शंकर सिंह, निवासी कुसुमखेड़ा, थाना मुखानी, जिला नैनीताल।

बरामदगी में –
कुल 11 पेटी अवैध शराब, जिसमें शामिल हैं —
● 66 पव्वे मैकडॉवेल व्हिस्की
● 44 पव्वे 8 PM व्हिस्की
● 24 बोतल Budweiser बीयर
● 72 केन Budweiser बीयर
● 19 हाफ मैकडॉवेल व्हिस्की
● 33 पव्वे बकार्डी लेमन रम
● 37 पव्वे रॉयल स्टैग व्हिस्की
● 12 बोतल Captain Morgan रम

गिरफ्तारी टीम में –
● उ.नि. राजेश जोशी, प्रभारी एसओजी
● उ.नि. मनोज कुमार, प्रभारी चौकी टीपी नगर
● का. भूपेंद्र ज्येष्ठा, एसओजी
● का. अरुण राठौर, एसओजी
● का. अनिल टम्टा, चौकी टीपी नगर शामिल रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *