पूर्व सैनिक संगठन ने सेना दिवस के मौके पर भव्य कार्यक्रम आयोजित करने का लिया निर्णय।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। तहसील भिकियासैंण में पूर्व सैनिक संगठन ब्लॉक इकाई की बैठक ब्लॉक सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में आगामी 15 जनवरी को सेना दिवस के मौके पर भव्य कार्यक्रम आयोजित करने के लिए रुपरेखा तय की गई। इस दौरान सेवानिवृत्त सुबेदार दिगम्बर दत्त, राजेन्द्र सिंह रावत, थान सिंह, गोपाल सिंह आदि ने संगठन की सदस्यता ली। संगठन के पदाधिकारियों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।
इस मौके पर सेवानिवृत्त सुबेदार कुंदन सिंह डंगवाल 86 वर्ष निवासी मझेड़ा के निधन पर भी शोक व्यक्त कर उनके वीरता व साहस को याद किया गया।
बैठक की अध्यक्षता पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष आनंद सिंह कड़ाकोटी द्वारा की गई।
इस मौके पर कैप्टन आर. एस. बिष्ट, जसवंत सिंह, लक्ष्मण सिंह, दौलत सिंह, खुशाल सिंह, संतोष लखचौरा, महेंद्र सिंह, मोहन सिंह, रमेश जोशी आदि सैनिक मौजूद रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल













