राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा में मनाया गया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस।

बच्चों को खिलाई गई एल्बेंडाजोल की दवाई, स्वच्छता और कृमि से बचाव के उपायों पर दी गई जानकारी।

खटीमा (उधम सिंह नगर)। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई गई।

विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार पांडेय ने कहा कि कृमि से बचाव के लिए अपने बच्चों को कृमि नियंत्रण की दवाई अवश्य खिलाएं। उन्होंने बताया कि कृमि संक्रमण से बच्चों में कुपोषण, खून की कमी, थकान और शारीरिक विकास में रुकावट जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं।

कार्यक्रम के दौरान विज्ञान शिक्षक रत्नाकर पांडेय ने बच्चों को साफ-सफाई और कृमि से बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सबसे बड़ा बचाव है और प्रत्येक व्यक्ति को इसकी आदत डालनी चाहिए।

कृमि से बचाव के लिए बताए गए प्रमुख उपाय —
✅ नाखून साफ और छोटे रखें।
✅ खाने से पहले व शौच के बाद साबुन से हाथ धोएं।
✅ हमेशा साफ पानी पिएं।
✅ खुले में शौच न करें, शौचालय का ही उपयोग करें।
✅ जूते/चप्पल पहनें।
✅ खाना ढक कर रखें।
✅ फल और सब्जियां साफ पानी से धोएं।
✅ घर व आस-पास स्वच्छता बनाए रखें।

इसके साथ ही बताया गया कि यदि कोई बच्चा दवाई लेने से छूट गया हो तो उसे 15 अक्टूबर 2025 (मॉप-अप दिवस) पर दवाई अवश्य खिलाई जाए।

कार्यक्रम में हौसिला प्रसाद, डॉ. अच्युत कुमार सिंह, योगेंद्र सिंह, हेमलता पाठक, अदिति वर्मा, पिंकी सिंह, स्मृति मंडल, पूजा भट्ट, ममता सोरारी, महेश भट्ट, ललित मोहन और कमला जोशी सहित कई शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *