जैनल-देघाट रोड पर गिरी कार, डॉक्टर और मार्केटिंग ऑफिसर हुए घायल।

स्याल्दे/भिकियासैंण। तहसील स्याल्दे के अंतर्गत बीती रात लगभग 10:30 बजे जैनल-देघाट मोटर रोड पर तिमली-पिपोड़ा गधेरे में एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार संख्या UK04AE2425 अनियंत्रित होकर लगभग 50 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई।

कार में सवार साँई हॉस्पिटल, हल्द्वानी के डॉ. राहुल वर्मा, डॉ. मनन वर्मा, डॉ. अनिरुद्ध वैद्य व मार्केटिंग ऑफिसर प्रशांत घायल हो गए।

घायलों को स्थानीय जनता और पुलिस टीम की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद उन्हें 108 एम्बुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र स्याल्दे पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. राहुल वर्मा, डॉ. मनन वर्मा और प्रशांत को हायर सेंटर रेफर किया गया।

विशेष रुप से डॉ. मनन वर्मा को गर्दन में गंभीर चोट के कारण हल्द्वानी भेजा गया।
सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

पुलिस टीम में –
● थानाध्यक्ष अजेन्द्र प्रसाद
● हेड कांस्टेबल मनोज पांडे
● हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार
● कांस्टेबल उपेन्द्र यादव शामिल रहे।

स्थानीय लोग और पुलिस टीम ने मिलकर घायल लोगों को सुरक्षित निकालने में अहम भूमिका निभाई।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *