ऑपरेशन स्वास्थ्य आन्दोलन के 02 अनशनकारियों को पुलिस ने जनता के भारी विरोध के बीच उठाया, लोग गाड़ी के आगे गए लेट।
चौखुटिया/भिकियासैंण। ऑपरेशन स्वास्थ्य के तहत चौखुटिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण, स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ति, आवश्यक संसाधनों आदि की मांग को लेकर जनआंदोलन को व्यापक समर्थन मिल रहा है।
रविवार को 11वें दिन भी आमरण अनशन जारी रहा। दो अनशनकारियों के स्वास्थ्य में गिरावट आने की वजह से उपचार हेतु पुलिस ने भारी जन विरोध के बीच 06 दिन से आमरण अनशन में बैठे भोपाल बोरा तथा 05 दिन से आमरण अनशन में बैठे कैलाश पालीवाल को भी उठाया है। इस दौरान लोग वाहन के आगे सड़क में भी लेट गए, तथा जमकर नारेबाजी की गई।
वहीं रविवार को बुद्धि सिंह बिष्ट ने आमरण अनशन शुरु किया तथा नरेंद्र सिंह का आमरण अनशन तीसरे दिन, चतुर सिंह नेगी व नरेंद्र सिंह बिष्ट का अमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा जबकि 15 लोग क्रमिक अनशन में बैठे हैं।
आन्दोलन स्थल में गंगा आरती घाट पर आन्दोलनकारियों ने रामगंगा तट पर खड़े होकर गंगाजल हाथ में लिया तथा सरकार की शुद्धि-बुद्धि के लिए प्रार्थना की है। आन्दोलनकारियों ने आगामी 15 अक्टूबर को क्षत्रीय महारैली करने का निर्णय लिया है।

इस मौके पर आन्दोलन स्थल में उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी अध्यक्ष पी. सी. तिवारी, जनकवि व किसान यूनियन प्रदेश अध्यक्ष बल्ली सिंह चीमा, बीजेपी प्रदेश विभाग प्रभारी अनिल शाही, पूर्व विधायक व यूकेडी नेता पुष्पेश त्रिपाठी, पूर्व दर्जामंत्री कुबेर सिंह कठायत, हेम कांडपाल, मीना कांडपाल, जीवन नेगी, हीरा नेगी, प्रधान दया मासीवाल, हिमांशु देवतल्ला, चंदन सिंह, डॉ. नवीन जोशी, प्रेम कुमार, बीरेंद्र बिष्ट, एड. राकेश बिष्ट, सुंदर नेगी, महेंद्र सिंह, पार्वती मिश्रा, खीम सिंह अधिकारी, नंदन संगेला, राजेंद्र सिंह बिष्ट, परमानंद कांडपाल, दीपक सिंह, नारायण सिंह मेहरा, हर्षनाथ, भगवत मेहरा, ललित मेहरा, कुंदन कठायत, गुसाई सिंह, शंकर बिष्ट, रुप सिंह, गजेंद्र नेगी, रंजीत मेहरा, किरण नेगी, विपिन शर्मा, बीरेंद्र बिष्ट, विनय किरौला, विनोद तिवारी, युगल किशोर, मुकेश पाण्डे, जगदीश पाण्डे, जगदीश जोशी आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल














