हिमशैल शिखर जैसे अटल प्रहरी रहे अमर बलिदानी वीरों को अल्मोड़ा पुलिस का नमन।
“पुलिस स्मृति दिवस” पर एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा सहित अधिकारियों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि।
अल्मोड़ा। “पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर पुलिस लाइन, अल्मोड़ा में एक गरिमामय श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा सहित जनपद पुलिस के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने राष्ट्र एवं समाज की सेवा करते हुए कर्तव्य पथ पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया।
एसएसपी देवेंद्र पींचा ने पुलिस लाइन में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष देशभर में कुल 186 पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों के अधिकारी/कर्मचारी, जिनमें उत्तराखंड पुलिस के 04 वीर अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल हैं, ने अपने कर्तव्य पालन के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया।
एसएसपी ने कहा कि पुलिस बल के ये वीर सैनिक हिमशैल शिखरों की भांति अडिग रहते हुए सदैव अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित रहे हैं। उन्होंने सभी शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए उत्तराखंड पुलिस के जवानों के नाम इस प्रकार हैं —
● अपर गुल्मनायक स्व. पुष्कर चंद्र जोशी
● अपर उपनिरीक्षक (पुलिस दूरसंचार) स्व. संजीव नयन जगूड़ी
● आरक्षी 106 स.पु. स्व. धनराज
● आरक्षी 79 ना.पु. स्व. गोकुल लाल
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सीओ रानीखेत विमल प्रसाद, सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी, सीएफओ नरेंद्र सिंह कुंवर, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा, प्रभारी निरीक्षक जानकी भंडारी (महिला कोतवाली अल्मोड़ा), प्रभारी निरीक्षक यातायात दरबान सिंह मेहता, कम्पनी कमांडर पीएसी, इंटरसेप्टर प्रभारी सुमित पांडे, सहित जनपद के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त जनपद के सभी थाना, चौकी एवं फायर स्टेशनों में भी पुलिस कर्मियों द्वारा अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया गया।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

















