जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण।

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने आज गुरुवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न वार्डों, ओपीडी, दवा वितरण केंद्र एवं आपातकालीन सेवाओं का स्थलीय अवलोकन किया।

जिलाधिकारी ने मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता, स्वच्छता व्यवस्था, चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ की उपस्थिति तथा आवश्यक जीवन रक्षक उपकरणों की कार्यशील स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल परिसर की सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए तथा मरीजों को समय पर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया।

निरीक्षण के दौरान दवा वितरण व्यवस्था, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन एवं रोगी आहार वितरण प्रणाली का भी अवलोकन किया गया। कुछ कमियां पाए जाने पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि आमजन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अस्पतालों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस दौरान पीएमएस जिला अस्पताल डॉ. हरीश चंद्र गड़कोटी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *