स्वास्थ्य केंद्र देघाट में स्त्री रोग विशेषज्ञ का पद लंबे समय से रिक्त — महिलाएं उपचार के लिए रानीखेत या रामनगर जाने को मजबूर।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। विकासखंड स्याल्दे के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देघाट में लंबे समय से स्त्री रोग विशेषज्ञ का पद रिक्त पड़ा है। इसके कारण क्षेत्र की महिलाओं को प्रसूति एवं अन्य स्त्री रोग संबंधी उपचार के लिए 80 किलोमीटर दूर रानीखेत या 140 किलोमीटर दूर रामनगर जाना पड़ता है।
देघाट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होने के बावजूद स्थानीय महिलाओं को उपचार के लिए भटकना पड़ता है। महिला विशेषज्ञ चिकित्सक के अभाव में बीमार महिलाओं को दूसरे अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
इस अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ का एकमात्र पद लंबे समय से खाली है, जिससे भरसोली, बसनल, चौना, उपराड़ी, खलडुवा, मालीखेत, चिंतोली, चनथरखाणी, लालनगरी, खाल्यों, पत्थर खोला, वल्मरा, तामाढौन समेत दर्जनों गांवों की महिलाएं प्रभावित हैं।
कई बार रानीखेत या रामनगर पहुंचने पर मरीजों को भीड़ के कारण उपचार के लिए देर तक इंतजार करना पड़ता है। देर रात वाहन न मिलने पर मरीजों को ठहरने की भी समस्या आती है, जिससे आर्थिक बोझ और मानसिक परेशानी दोनों झेलनी पड़ती हैं।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि स्वास्थ्य केंद्र देघाट में शीघ्र महिला रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति की जाए, ताकि ग्रामीण महिलाओं को समय पर उपचार मिल सके।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन चंद्र तिवारी ने बताया कि देघाट स्वास्थ्य केंद्र में स्त्री रोग विशेषज्ञ के रिक्त पद की जानकारी निदेशालय को भेज दी गई है। नियुक्ति शासन स्तर से की जाती है।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

















