नैनीताल के नए एसएसपी बने मंजूनाथ, पी.एन. मीणा अब विजीलेंस मुख्यालय देहरादून स्थानांतरित।

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने पुलिस विभाग में व्यापक स्तर पर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) अधिकारियों के स्थानांतरण और तैनाती के आदेश जारी किए हैं। कुल 16 आईपीएस और आठ पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जिनमें चार जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) भी बदले गए हैं।

गृह अनुभाग-1 की ओर से सोमवार को जारी आदेश के अनुसार डॉ. पी. वी. के. प्रसाद को निदेशक अभियोजन के पद पर नियुक्त किया गया है। अभिनव कुमार, जो अब तक अपर पुलिस महानिदेशक कारागार थे, उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना एवं सुरक्षा बनाया गया है। अमित कुमार सिन्हा को निदेशक विधि विज्ञान प्रयोगशाला का कार्यभार सौंपा गया है।

आदेश में एपी अंशुमान को पुलिस अपर महानिदेशक अभिसूचना एवं सुरक्षा, जबकि विम्मी सचदेवा को पुलिस साइबर महानिरीक्षक (मानवाधिकार) बनाया गया है। नीलेश आनंद भरणे अब महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था व जीआरपी का कार्यभार संभालेंगे। अनंत शंकर ताकवाले को निदेशक विधि विज्ञान प्रयोगशाला एवं पुलिस महानिरीक्षक एसटीएफ/एएनटीएफ नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा सुनील कुमार मीणा को पुलिस महानिरीक्षक मानवाधिकार की जिम्मेदारी दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा को अब पुलिस अधीक्षक सतर्कता (विजिलेंस) मुख्यालय भेजा गया है, जबकि मंजूनाथ टीसी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल बनाया गया है।

सर्वेश पंवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल के पद पर तैनात किया गया है। सरिता डोभाल को पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय, कमलेश उपाध्याय को पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी और सुरजीत सिंह पंवार को पुलिस अधीक्षक चमोली के रुप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मध्य स्तर के पुलिस अधिकारियों में भी फेरबदल किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद्र को उप प्रधानाचार्य पीटीसी नरेंद्रनगर, अपर पुलिस अधीक्षक पीटीसी मनोज कुमार कत्याल को अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, अपर पुलिस अधीक्षक विकासनगर रेनू लोहानी को उप सेनानायक आईआरबी द्वितीय देहरादून, अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ स्वप्न किशोर सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर और उप सेनानायक आईआरबी प्रथम रामनगर मनीषा जोशी को उप सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार बनाया गया है।

इसके साथ ही, अपर पुलिस अधीक्षक सीआईडी हल्द्वानी कमला बिष्ट को अपर पुलिस अधीक्षक विजिलेंस नैनीताल तथा अपर पुलिस अधीक्षक हरिद्वार पंकज गैरोला को अपर पुलिस अधीक्षक विकासनगर नियुक्त किया गया है।

सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *