बच्चों की सुरक्षा, पुलिस की प्राथमिकता — एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टी.सी.।
गुमशुदा बच्चों को रामनगर पुलिस ने मात्र एक घंटे में सकुशल बरामद कर परिजनों के चेहरों पर लौटाई मुस्कान।
रामनगर (नैनीताल)। एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टी.सी. के दिशा-निर्देशन में पुलिस ने एक सराहनीय उदाहरण पेश करते हुए गुमशुदा तीन बच्चों को मात्र एक घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों के चेहरों पर मुस्कान लौटा दी।
दिनाँक 31 अक्टूबर 2025 को शिकायतकर्ता निवासी नई बस्ती पूछड़ी, रामनगर ने सूचना दी कि उनके दो नाबालिग पुत्र और एक अन्य बच्चा शाम 7:30 बजे घर से बिना बताए निकल गए हैं और वापस नहीं लौटे।
मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सघन तलाश अभियान चलाया। पुलिस की सतर्कता और तत्परता से तीनों बच्चों को केवल एक घंटे के अंदर रेलवे स्टेशन से रात को सकुशल बरामद कर लिया गया।
पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वे काम की तलाश में मुरादाबाद जाने की योजना बना रहे थे। पुलिस टीम ने तीनों की काउंसलिंग कर भविष्य में ऐसे कदम न उठाने की सलाह दी और उन्हें परिजनों के सुपुर्द किया।
बच्चों को देखकर उनके परिजनों के चेहरों पर मुस्कान और राहत के भाव लौट आए।
पुलिस टीम में:
● उ.नि. सोमेन्द्र सिंह
● उ.नि. राजकुमारी
● हे.का. तालिब हुसैन
● का. महबूब आलम शामिल रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

















