डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री एवं प्रथम गृहमंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में बड़े धूमधाम से मनाई गई।
इस अवसर पर “सरदार पटेल की देश के प्रति निःस्वार्थ सेवा, त्याग, समर्पण एवं रियासतों के एकीकरण” विषय पर एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के प्रभारी डॉ. सुभाष चंद्र आर्य ने किया तथा पूरा आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना के निर्देशन में संपन्न हुआ।
इस दौरान वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. वी.एन. पाण्डेय, डॉ. गौरव कुमार, डॉ. परितोष उप्रेती, शिक्षणेत्तर कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने सरदार पटेल के आदर्शों को जीवन में अपनाने और राष्ट्र की एकता एवं अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

















