वीवीआईपी ड्यूटी में जुटी पुलिस का हौसला बढ़ाने मैदान में उतरे एसएसपी नैनीताल — निरीक्षण के साथ किया भोजन वितरण।

नैनीताल। भारत गणराज्य राष्ट्रपति के जनपद नैनीताल भ्रमण के अवसर पर सुरक्षा दृष्टि से जिले में व्यापक पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. द्वारा आज शहर के विभिन्न ड्यूटी प्वाइंटों पर आकस्मिक निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन किया गया।

एसएसपी नैनीताल स्वयं अपने साथ भोजन पैकेट लेकर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के बीच पहुंचे और उन्हें भोजन वितरण किया। उन्होंने चौकसी व अनुशासन के साथ ड्यूटी निभा रहे जवानों की सराहना की तथा बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित किया।

अपनी ड्यूटी प्वाइंट पर पुलिस मुखिया को अचानक पहुंचते देख जवानों के चेहरों पर खुशी और गर्व झलक उठा। एसएसपी ने सभी कर्मियों से बातचीत कर उनकी आवश्यकताओं, चुनौतियों और सुझावों को जाना।

शहर के मुख्य बाजारों, चौराहों, नैनीताल बैंक तिराहा, नरीमन तिराहा, तिकोनिया चौराहा, बीरशिवा तिराहा एवं आर्मी हेलीपैड पर तैनात पुलिस बल ने सतर्कता के साथ प्रभावी गश्त और जांच कार्यवाही जारी रखी।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *