स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की मांग को लेकर भिकियासैंण में क्रमिक अनशन हुआ शुरु।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। नगर पंचायत भिकियासैंण में “ऑपरेशन स्वास्थ्य” अभियान के तहत सीएचसी भिकियासैंण में मानकों के अनुरुप स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ति और आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर सोमवार से क्रमिक अनशन शुरु हो गया है। वहीं अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा।

आंदोलन स्थल रामलीला मैदान में पहुँची उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा को मुख्य आंदोलनकारी कुसुम लता बौड़ाई ने क्षेत्र के 500 लोगों के संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन स्वास्थ्य मंत्री के नाम सौंपा। बौड़ाई ने बताया कि पिछले 15 दिनों से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था, जिसमें विभिन्न गाँवों के लोगों ने भाग लिया।

सोमवार को आंदोलन के दूसरे दिन पर्वतीय कृषक, कृषि बागवानी और उद्यमी संगठन के महासचिव दीपक करगेती ने भी अनशन स्थल पहुँचकर समर्थन दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय विधायक ने विधानसभा सत्र में इस गंभीर समस्या को उठाने की भी ज़रुरत नहीं समझी।

आंदोलनकारियों कुसुम लता बौड़ाई, सभासद संजय बंगारी, अभिषेक बंगारी, प्रदीप बिष्ट ने कहा कि राज्य गठन के 25 वर्ष बीत जाने के बाद भी सीएचसी भिकियासैंण मात्र एक रेफरल सेंटर बनकर रह गया है। स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी, अल्ट्रासाउंड जैसी आवश्यक सुविधाओं के अभाव से क्षेत्रवासी परेशान हैं, लेकिन सरकार का ध्यान जनसरोकार से जुड़ी समस्याओं पर नहीं है।

आंदोलन में समर्थन देने वालों में दीपक करगेती, भूपेंद्र बिष्ट, बालम सिंह बिष्ट, मिथिलेश बिष्ट, नीरज पधान, अर्जुन भंडारी, श्याम बिष्ट, प्रीति भंडारी, जगत बिष्ट, कल्पना देवी, दीपा देवी, नीतिन सहित कई लोग शामिल रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *