ऑपरेशन स्वास्थ्य के तहत भिकियासैंण में स्वास्थ्य सुरक्षा की मांग पर महिलाओं का जोरदार समर्थन — सैकड़ों महिलाएं पहुंचीं आंदोलन स्थल।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। ऑपरेशन स्वास्थ्य के तहत भिकियासैंण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ति और सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर रामलीला मैदान में क्रमिक अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा।
आज अनशन पर बैठने वालों में कुसुमलता बौड़ाई, यशपाल घुघत्याल, श्याम सिंह बिष्ट, संदीप बंगारी, संजय बंगारी और भावेश बिष्ट शामिल रहे। आंदोलन स्थल पर भिकियासैंण क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं ने पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दिया।
समर्थन देने वाली महिलाओं में माया देवी, सरस्वती देवी, प्रेमा देवी, गीता देवी, हेमा देवी, दीपा तड़ियाल, देवकी देवी, नंदी देवी, ललिता देवी, लछीला देवी, दिव्या देवी, ज्योति ध्यानी और आशा बंगारी प्रमुख रुप से मौजूद रहीं।
पर्वतीय कृषक कृषि बागवानी और उद्यमी संगठन के महासचिव दीपक करगेती ने कहा कि भिकियासैंण की स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को छिपाने के लिए रानीखेत विधायक ने सीएचसी से वीडियो जारी कर झूठ फैलाया है। उन्होंने विधायक द्वारा प्राइवेट दवाइयां मंगवाने और उनका खर्च स्वयं वहन करने के बयान को राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाने वाला बताया।
कुसुमलता बौड़ाई ने कहा कि सीएचसी भिकियासैंण में स्वास्थ्य सुविधाओं को मानकों के अनुरुप दुरुस्त किए जाने तक यह जनांदोलन जारी रहेगा और इसे और अधिक तेज किया जाएगा।
तीसरे दिन आंदोलन को समर्थन देने के लिए द्वाराहाट के पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी भी पहुंचे। वहीं सभासद संजय बंगारी ने कहा कि अब क्षेत्र का युवा वर्ग आंदोलन को नई ऊर्जा और गति देगा।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल






