पूर्व सैनिक संगठन और महिलाओं ने आंदोलन के समर्थन में दिया धरना।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। ऑपरेशन स्वास्थ्य के तहत सीएचसी भिकियासैंण में मानक के अनुसार स्पेशलिस्ट डॉक्टरों और सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर रामलीला मैदान में चल रहा आंदोलन लगातार जारी है। शनिवार को क्रमिक अनशन छठे दिन और धरना सातवें दिन में प्रवेश कर गया।
इस दौरान पूर्व सैनिक संगठन चौखुटिया के सदस्यों ने आंदोलन स्थल पर पहुंचकर समर्थन में धरना दिया। शनिवार को क्रमिक अनशन पर कुसुमलता बौड़ाई, संजय बंगारी, बिपिन बिष्ट और नीरज पधान बैठे।
ऑपरेशन स्वास्थ्य आंदोलन चौखुटिया के संयोजक पूर्व सैनिक भुवन कठायत ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य गठन के 25 वर्ष बाद भी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आम जनता को परेशान होना पड़ रहा है। जगह–जगह जनता आंदोलन कर रही है, लेकिन सरकार के पास अब भी प्रभावी और बेहतर स्वास्थ्य नीति नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता की एकजुटता ही इस संघर्ष को मुकाम तक पहुंचा सकती है।
धरने में भुवन कठायत, भगवत मेहरा, दीप्ति रावत, आनंद नाथ, कार्तिक उपाध्याय, गोविंद सिंह रावत, श्याम सिंह बिष्ट, जगदीश चंद्र, प्रहलाद बंगारी आदि शामिल रहे।
इसके अलावा महिलाओं ने भी आंदोलन के समर्थन में धरना दिया और जनगीत प्रस्तुत किए।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल






