सीएचसी भिकियासैंण में विशेषज्ञ डॉक्टरों की मांग को लेकर 10वें दिन भी आंदोलन रहा जारी।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। सीएचसी भिकियासैंण में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने और विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की मांग को लेकर क्षेत्रवासी लगातार दसवें दिन आंदोलन पर डटे रहे। मंगलवार को आंदोलनकारियों ने शासन-प्रशासन के प्रति कड़ा रोष जताया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तीन दिनों के भीतर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई, तो वे सभी 70 विधायकों के प्रतीकात्मक पुतले फूंकेंगे। इसमें उसी विधायक का पुतला नहीं फूंका जाएगा, जो उनकी मांगों का समर्थन करेगा। इस संबंध में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है।
आज क्रमिक अनशन पर कुशुम लता बौड़ाई और प्रहलाद बंगारी बैठे।
धरना स्थल पर किसान महासभा नेता श्याम बिष्ट, किसान सभा नेता कार्तिक उपाध्याय सहित संजय बंगारी, भावेश बिष्ट, चन्द्र मोहन लोहनी, चन्द्रा देवी, माया देवी, सरस्वती बिष्ट, चना देवी आदि दर्जनों महिलाएँ उपस्थित रहीं।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल






