महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाया गया नशा-विरोधी जागरुकता अभियान।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से नशे के विरुद्ध जागरुकता अभियान चलाया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने नशा-मुक्ति से जुड़ा जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया तथा बाजार में रैली निकाली।
समाज को नशा-मुक्त बनाने के उद्देश्य से आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने हाथों से स्लोगन लिखे पोस्टर और बैनर लेकर रैली के माध्यम से लोगों को जागरुक किया। रैली में क्षेत्रीय सुपरवाइज़र कविता बिष्ट, मालती देवी, मंजू डंगवाल के साथ स्थानीय महिलाएँ और ग्रामीण भी शामिल रहे।
रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने “नशा छोड़ो, जीवन संवारो” और “स्वस्थ परिवार-खुशहाल समाज” जैसे नारों के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी। साथ ही तंबाकू, शराब तथा अन्य नशीले पदार्थों से दूर रहने का संदेश भी दिया गया।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल






