उजाला नगर उपद्रव मामले में हिंदूवादी नेता विपिन पांडे गिरफ्तार।
भड़काऊ मैसेज व लोगों को तोड़फोड़ के लिए उकसाने का आरोप।
हल्द्वानी (नैनीताल)। उजाला नगर क्षेत्र में गोवंश का कटा सिर मिलने की सूचना के बाद रविवार रात उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की। इस घटना के दौरान इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ संदेश फैलाने, लोगों को उकसाने और उपद्रव करवाने के आरोप में हिंदूवादी नेता विपिन पांडे को गुरुवार शाम कुसुमखेड़ा से पुलिस ने हिरासत में लिया।
पुलिस उन्हें हल्द्वानी कोतवाली ले गई, जहां शाम छह बजे से साढ़े सात बजे तक पूछताछ की गई। इसके बाद विपिन पांडे को औपचारिक रुप से गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और गिरफ्तारियां भी संभव हैं। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
रविवार रात बनभूलपुरा क्षेत्र के उजाला नगर में उजालेश्वर मंदिर के पास गोवंश का कटा सिर मिलने की खबर इंटरनेट मीडिया पर तेजी से फैल गई थी। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग नैनीताल रोड पर उजाला नगर के सामने जमा हो गए, जिसके बाद उजाला नगर से लेकर पीलीकोठी तक तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आईं। स्थिति सांप्रदायिक तनाव में बदल गई थी।
उपद्रव मामले में बुधवार को पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से दो नाबालिग थे। नाबालिगों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया, जबकि दो अन्य को कोर्ट में पेश किया गया। गुरुवार को इस प्रकरण में पांचवें आरोपित के रुप में हिंदूवादी नेता विपिन पांडे की गिरफ्तारी हुई है।
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि विपिन पांडे को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट: दो और आरोपितों पर केस —
बनभूलपुरा पुलिस ने इंटरनेट मीडिया में भड़काऊ पोस्ट करने के मामले में विपिन पांडे के अलावा यतिन पांडे और अतुल गुप्ता के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की है।



