सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जिला सूचना अधिकारी ने किया कैहड़गाँव का दौरा।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जिला सूचना अधिकारी सत्यपाल सिंह ने विकासखंड स्याल्दे के कैहड़गाँव का दौरा कर ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं और जन-जागरुकता से जुड़े मुद्दों को गंभीरता से सुना।
भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने पेयजल समस्या, सड़क मरम्मत, स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार, संचार व्यवस्था तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी से संबंधित मुद्दे जिला सूचना अधिकारी के समक्ष रखे। उन्होंने सभी शिकायतों को संज्ञान में लेकर संबंधित विभागों को अवगत कराने और प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया।
उन्होंने ग्रामीणों से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की तथा विभागीय सेवाओं और सूचना तंत्र के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को नजदीक से जानना और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है।
जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि इस दौरान ग्रामीणों द्वारा कुल 8 शिकायतें उनके समक्ष रखी गईं, जिन्हें संबंधित विभागों को भेजकर प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जाएगा।
इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी ने भी ग्रामीणों से संवाद कर अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान ज्योति मेहरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य तनुजा गोस्वामी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।



