राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर, किशनपुर, गौलापार में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर निबंध प्रतियोगिता हुई आयोजित।
हल्द्वानी (नैनीताल)। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर, किशनपुर, गौलापार में “एक भारत के सपने से एक भारत श्रेष्ठ भारत तक — सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान” विषय पर विद्यार्थियों के मध्य निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा मंजू रुवाली ने प्रथम स्थान, बी.एस-सी. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा कृतिका ने द्वितीय स्थान व बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्राएँ लक्ष्मी जोशी एवं कुसुम कुड़ाई ने सयुंक्त रुप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका प्राध्यापिका डॉ. रीमा आर्या और प्राध्यापक डॉ. सुरेश चंद्र जोशी ने निभाई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. संजय कुमार, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. कैलाश चंद्र कालोनी, डॉ. दीप चंद्र पांडे, डॉ. भारती बहुगुणा, डॉ. आशीष अंशु, डॉ. बसंत नेगी, डॉ. अर्चना जोशी, डॉ. बुशरा मतीन, डॉ. भारती, डॉ. गौरव जोशी सहित समस्त प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



