निफ्टेम टीम ने भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर नेवल गाँव के विद्यालय में चलाया जागरुकता कार्यक्रम।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। उप-तहसील मछोड़ के नेवल गाँव स्थित पीएम श्री शासकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नॉलॉजी एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट (NIFTEM), कुंडली–हरियाणा द्वारा संचालित गाँव गोद कार्यक्रम के 8वें दिन का जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. विकास सुरलिया (सहायक प्राध्यापक) और पूजा के निर्देशन में किया गया, जिसमें आदर्श महुरकर, विशाल, मारुत नंदन, धनस्वी कातोरे, नैन्सी, खुशी वर्मा, आर्यन ठाकुर, किरण, वूमिका, नंदिता रंजन, विदूषी, ग्रीष्मा, खुशी शर्मा, स्पर्श तथा साहिल शामिल रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय संविधान के परिचय से हुई, जिसे धनस्वी और वूमिका ने विद्यार्थियों के लिए सरल और प्रभावी रुप में प्रस्तुत किया। उन्होंने संविधान में निहित मूल अधिकारों, कर्तव्यों और नागरिक मूल्यों को रोचक उदाहरणों के माध्यम से समझाया।
इसके बाद किरण द्वारा स्टार्टअप और उद्यमिता पर प्रेरणादायक सत्र आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध संभावनाओं और नवाचार के अवसरों से छात्रों को अवगत कराया गया।
इसके उपरांत नैन्सी और खुशी वर्मा ने व्यक्तिगत स्वच्छता, महिला स्वास्थ्य और मासिक धर्म स्वच्छता पर इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया। इस दौरान पोषण और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े पहलुओं पर भी चर्चा की गई। तत्पश्चात ग्रीष्मा और खुशी शर्मा ने छात्रों के लिए क्विज़ और मनोरंजक गतिविधियाँ कराई, जिनमें विद्यार्थियों ने सक्रिय रुप से भाग लेकर महत्वपूर्ण जानकारियाँ सीखी।
कार्यक्रम में विशाल द्वारा कैरियर काउंसलिंग सत्र आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के विकल्प, करियर मार्गदर्शन और रुचि के अनुरुप भविष्य की सही दिशा चुनने के सुझाव दिए गए।
तत्पश्चात शपथ समारोह हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने स्वच्छता, अनुशासन, पर्यावरण संरक्षण और गाँव के विकास में सहयोग देने की प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम का समापन स्वच्छ भारत अभियान जागरुकता रैली के साथ हुआ, जिसमें निफ्टेम टीम और विद्यालय के छात्रों ने पूरे गाँव में स्वच्छता, कचरा प्रबंधन और स्वस्थ जीवनशैली का संदेश दिया।



