डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में इंद्रमणि बडोनी जयंती पर विविध गतिविधियों का हुआ आयोजन।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में इतिहास विभाग एवं भौतिक विज्ञान विभाग के तत्वावधान में स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की जयंती के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान स्व. बडोनी का भावपूर्ण स्मरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. साबिर हुसैन द्वारा स्व. बडोनी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके उपरांत महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा पूजा आर्या एवं पायल आर्या द्वारा उत्तराखंडी लोक गीत की सुंदर प्रस्तुति दी गई। वहीं बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा साक्षी नेगी ने कविता पाठ के माध्यम से “उत्तराखंड के गांधी” के जीवन की झांकी प्रस्तुत की।
इसके अतिरिक्त कार्तिक कुमार, हर्षिता, हेमा एवं ललिता सहित अन्य छात्र-छात्राओं द्वारा स्व. बडोनी के आकर्षक चित्र बनाए गए, जिन्हें उपस्थित जनों द्वारा खूब सराहा गया।
प्रभारी प्राचार्य डॉ. साबिर हुसैन ने स्व. बडोनी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। इतिहास विभाग प्रभारी डॉ. दीपा लोहनी ने स्व. बडोनी के जीवनवृत्त पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रणेता थे और उन्होंने राज्य प्राप्ति के लिए आजीवन संघर्ष किया। वहीं भौतिक विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ. इंदिरा ने उत्तराखंड राज्य निर्माण में उनके योगदान पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का संचालन इतिहास विभाग प्रभारी डॉ. दीपा लोहनी एवं भौतिक विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ. इंदिरा द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, छात्र संघ पदाधिकारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



