विंटर कार्निवाल व वीआईपी भ्रमण को लेकर एसएसपी नैनीताल ने डीएसए मैदान की सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा।

नैनीताल। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. द्वारा नैनीताल के डी.एस.ए. मैदान मल्लीताल में विंटर कार्निवाल के सकुशल आयोजन एवं कार्यक्रम में आज सायं पधार रहे प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री उत्तराखंड के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। आयोजन स्थल तथा शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।

इसी क्रम में एसएसपी नैनीताल द्वारा मल्लीताल स्थित आयोजन स्थल पर पहुंचकर कार्यक्रमों के सकुशल आयोजन एवं वीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस की समस्त सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। आयोजन परिसर के अंदर एवं बाहर निर्धारित की गई व्यवस्थाओं — विभिन्न पार्किंग स्थल, प्रवेश द्वारों पर प्रभावी चेकिंग एवं फ्रिस्किंग, मंच एवं डी-एरिया में पर्याप्त बैरिकेडिंग तथा वीआईपी लाउंज पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

एसएसपी ने कार्यक्रम स्थल प्रभारियों एवं रुट प्रभारियों को सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ प्रभावी यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही बीडीएस/डॉग स्क्वाड टीमों एवं इंटेलिजेंस टीमों को अलर्ट रहकर प्रभावी चेकिंग करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

इस दौरान एसपी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल, अपर पुलिस अधीक्षक/सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, सीओ रामनगर सुमित पांडे, मुख्य अग्निशमन अधिकारी नैनीताल गौरव किरार, निरीक्षक अभिसूचना ज्ञानेंद्र शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *