एसपी कार्यालय में पीपिंग सेरेमनी आयोजित, 04 लिपिक सहायक उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नत।
SSP नैनीताल सहित समस्त नैनीताल पुलिस परिवार ने दी शुभकामनाएं।
नैनीताल। रेवाधर मठपाल एसपी कार्यालय नैनीताल में पीपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नैनीताल पुलिस में नियुक्त मिनिस्ट्रियल संवर्ग के 04 लिपिकों को सहायक उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नति मिलने पर उनके कंधों पर पद के स्टार लगाकर अलंकृत किया गया।
कार्यक्रम में एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. सहित समस्त नैनीताल पुलिस परिवार द्वारा पदोन्नत कार्मिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
पदोन्नति उपरांत संबंधित पद के बैच लगाकर कार्मिकों को सम्मानित किया गया।
पीपिंग सेरेमनी के दौरान प्रधान लिपिक हेम चंद्र सती सहित अन्य कार्यालय स्टाफ भी उपस्थित रहा।
नैनीताल जनपद से सहायक उपनिरीक्षक (M) पद पर पदोन्नत कार्मिकों/लिपिकों का विवरण:
● रमा पाठक
● हिमांशु रावत
● राकेश कुमार
● दीपा मिराल
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल








