SSP नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने महिला सुरक्षा के दृष्टिगत अपनाया सख्त रुख।
फेसबुक पर लाइव वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर गाली-गलौच व महिलाओं पर अश्लील कमेंट करने वाले व्यक्ति को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज।
हल्द्वानी (नैनीताल)। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. द्वारा महिला सुरक्षा के दृष्टिगत सख्त रुख अपनाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल एक फेसबुक लाइव वीडियो का संज्ञान लिया गया है। उक्त वीडियो फेसबुक यूजर रक्षित शर्मा द्वारा लाइव प्रसारित किया गया था, जिसमें वह वाहन चलाते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग, गाली-गलौच तथा राह चलती महिलाओं पर अश्लील कमेंट करता दिखाई दे रहा था।
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी विजय मेहता को तत्काल कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निर्देशों के क्रम में कोतवाली हल्द्वानी पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रोफाइल संचालक रक्षित शर्मा पुत्र ललित शर्मा, निवासी दमुवाढूंगा के विरुद्ध मुकदमा एफआईआर संख्या 04/26, धारा 296 बीएनएस के अंतर्गत पंजीकृत किया गया। साथ ही उक्त अभियुक्त को धारा 172 बीएनएस के अंतर्गत पुलिस हिरासत में लिया गया।
एसएसपी नैनीताल का कड़ा संदेश:
जनपद नैनीताल पुलिस महिला सुरक्षा एवं सम्मान को लेकर पूर्णतः प्रतिबद्ध है। सोशल मीडिया अथवा सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के प्रति अभद्र भाषा, अश्लील टिप्पणी या किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक आचरण को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे कृत्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काल कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल








